बहराइच: रिसिया मोड़ रामगांव थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म (rape) की वारदात को अंजाम दिया गया. बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवारजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया. परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार देर शाम एक बच्ची घर के पास खेल रही थी. परिजनों का आरोप है कि सियारपुरवा गांव का निवासी निरंजन बच्ची को मोबाइल दिखाते हुए घर के पास एक बाग में ले गया और वहां बच्ची से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम को. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को महिला आरक्षी के साथ मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया.