उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: महारुद्र यज्ञ में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं का लगा तांता - बहराइच में महारुद्र यज्ञ का आयोजन

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है. इस महारुद्र यज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. श्रद्धालु यहां मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं. वहीं दूर-दराज से विद्वानों को इस यज्ञ में बुलाया गया है.

etv bharat
महारुद्र यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु.

By

Published : Feb 8, 2020, 9:55 PM IST

बहराइच:फखरपुर ब्लॉक के गजाधरपुर स्थित मनकामेश्वर मन्दिर पर चल रहे महारूद्र यज्ञ में इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा लगाने पहुंच रहे हैं. विद्वान पंडितों के मंत्रों की गूंज दूर-दूर तक फैल रही है. दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यज्ञ में भंडारे की व्यवस्था की गई है. वहीं प्रवचन के लिए यज्ञ स्थल पर विशाल मंच बनाया गया है. आयोजन समिति द्वारा यज्ञ के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने एवं खाने-पीने की विशेष व्यवस्था की गई है.

महारुद्र यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु.

5 दिवसीय महायज्ञ के चौथे दिन शनिवार की सुबह हजारों श्रद्धालुओं ने मंडप की परिक्रमा की. यज्ञ स्थल पर लोगों के मनोरंजन की हर व्यवस्था की गई है. सुबह में श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा को पहुंच रहे हैं, तो देर रात तक मनारंजन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यज्ञ आयोजन समिति के संरक्षक नान बाबा ने बताया कि यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: जमानत मिलने के बाद स्वामी चिन्मयानंद पहुंचे हनुमानगढ़ी

मन्दिर के प्रबन्धक नान बाबा ने बताया कि यज्ञ में प्रवचन के लिए अयोध्या, लखनऊ, श्रावस्ती और बरेली से संत विद्धान बुलाए गए हैं. यज्ञ स्थल पर देर रात तक संतों की अमृतवाणी गू़ंज रही है. विद्धान पंडितों द्वारा पूजन एवं हवन किया जा रहा है. प्रवचन के लिए विशाल मंच बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details