उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ युवक, ससुराल पहुंचते ही जेवर-नकदी लेकर हुई फरार - बहराइच समाचार

यूपी के बहराइच में एक लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गया. शादी करके घर पहुंची दुल्हन ने रात में मौका देखकर जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई. पीड़ित ने खुटेहना पयागपुर थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

लुटेरी दुल्हन.
लुटेरी दुल्हन.

By

Published : Jun 6, 2021, 9:23 PM IST

बहराइच:जिले में एक परिवार लुटेरी दुल्हन का शिकार बन गया. शादी करके ससुराल पहुंची दुल्हन रात के अंधेरे में जेवर और नकदी लेकर नौ दो ग्यारह हो गई. यह मामला खुटेहना पयागपुर थाना क्षेत्र का है. पहले तो शादी का झांसा देकर युवक से लाखों की ठगी की गई. इसके बाद जिस महिला से युवक की शादी कराई गई वह ससुराल पहुंचते ही रात को ही नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गई. घटना की शिकायत पुलिस से की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है.

1 लाख रुपये लेकर कराई युवक की शादी
थाना क्षेत्र के तालाब बघेल निवासी अर्जुन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी कराने के लिए उसे गोंडा बुलाया गया. वहां पर एक लाख रुपये लेकर उसकी शादी कराने के लिए एक महिला को उसके सामने दुल्हन बनाकर लाया गया. शादी की रस्म अदायगी करने के बाद महिला को गाड़ी में बैठाकर उसके साथ विदा कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-लूट गिरोह का भंडाफोड़, लुटेरी दुल्हन समेत तीन गिरफ्तार

आराेप है कि दुल्हन घर पहुंची तो सभी ने उसका स्वागत किया. घर के सभी लोगों ने दुल्हन से बातचीत की उसके बाद रात होने पर सब लोग चले गए. इसी दौरान रात को मौका पाते ही महिला ने घर में रखे जेवर और 10 हजार की नकदी लेकर फरार हो गई. इससे पहले भी क्षेत्र में कई लोगों के साथ शादी कराने का झांसा देकर लाखों की रकम उड़ाई गई है. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details