बहराइच :जिले के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के कटरा बहादुरगंज गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक और युवती का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला.
बहराइच : प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - बहराइच न्यूज
यूपी के बहराइच जिले के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के कटरा बहादुरगंज में प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार युवक-युवती दोनों रात को अचानक लापता हो गए थे. दोनों के परिजनों ने जब उनकी तलाश शुरू की, तो दोनों की लाश गांव के पास आम के पेड़ से झूलती हुई मिली. इस दर्दनाक घटना की खबर चंद मिनटों में पूरे इलाके में फैल गई. सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
दरगाह शरीफ थानाध्यक्ष मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के कटरा बहादुरगंज में एक युवक और युवती का शव गांव के पास आम के पेड़ से लटका हुआ मिला है. प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि युवक शादीशुदा था, जबकि युवती अविवाहित थी. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.