उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: तहसील परिसर में लाउडस्पीकर से किया जा रहा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक - तहसील परिसर में लाउडस्पीकर

यूपी के बहराइच जिले में तहसील परिसर में आने जाने वाले लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए तहसील परिसर में एक लाउडस्पीकर लगाया गया है.

कोरोना से बचाव की अपील के लिए तहसील परिसर में लगाया गया लाउडस्पीकर
कोरोना से बचाव की अपील के लिए तहसील परिसर में लगाया गया लाउडस्पीकर

By

Published : Jan 6, 2021, 2:07 PM IST

बहराइच: जिले की तहसील परिसर में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है. इसके लिए तहसील परिसर मे एक लाउडस्पीकर लगाया गया है, जिससे सुबह दस बजे से पांच बजे तक तहसील कार्यालय मे आने वाले ग्रामीणों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है.

एसडीएम एसएन त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिदिन तहसील परिसर में विभिन्न गांवों से वादकारियों समेत सैकड़ों लोग आते हैं. उन्हें कोरोना से बचाव की जानकारी दी जाती है. साउंड सिस्टम एक अच्छा माध्यम है. उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व अमिताभ बच्चन की अपील सुनाई जाती है. लाउडस्पीकर की आवाज दूर दूर तक जाती है, जिससे तहसील परिसर और आसपास रह रहे ग्रामीणों को अपील सुनाई देती है.

एसडीएम ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर ग्रामीणों को हरसंभव जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details