बहराइच:प्रदेश के कई जनपदों में फसलों को नष्ट करने के बाद टिड्डियों का दल बहराइच पहुंच चुका है. जनपद बहराइच के रिहायशी इलाके से प्रवेश कर ये दल आसपास के क्षेत्रों में फैल चुका है. टिड्डियों के इस दल के पहुंचने के बाद बहराइच के किसान पूरी तरह से अलर्ट हैं.
बहराइच: जिले में पहुंचा टिड्डी दल, प्रशासन सतर्क - बहराइच में टिड्डी दल
प्रदेश के तमाम जनपदों में फसलों को नष्ट करने के बाद टिड्डियों का दल बहराइच पहुंच चुका है. जनपद के रिहायशी इलाके से प्रवेश कर ये दल आसपास के क्षेत्रों में फैल चुका है. टिड्डियों के इस दल के पहुंचने के बाद बहराइच के किसान पूरी तरह से अलर्ट हैं.
टिड्डियों को देखते ही किसानों ने ढोल, मंजीरा, थाली बजाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया. टिड्डियों के बहराइच में प्रवेश करने से यहां के किसानों की नींद उड़ गई है. टिड्डियों का प्रवेश होने से बहराइच प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है.
कृषि अधिकारी ने बताया कि इन टिड्डियों को हरे पत्ते, हरी फसलें बहुत ही ज्यादा पसंद हैं. जिन खेतों में यह टिड्डियां उतर जाती हैं, उन खेतों को कुछ ही समय में सफाचट कर जाती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि टिड्डियों से बचाव के लिए हमेशा किसानों को सतर्क रहना होगा तथा अपने खेतों की निगरानी करनी होगी. टिड्डियों को देखते ही लोग ढोल, मंजीरा, थाली और शोरगुल करके उन्हें भगाने का प्रयास करें. इसी के साथ कंट्रोल रूम में सूचना दें ताकि बड़े पैमाने पर स्प्रे कराकर टिड्डियों को मारा जा सके.