उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः मिहींपुरवा में स्थानीय लोगों ने पुलिस को किया सम्मानित

कोरोना वायरस से लड़ाई में लगातार पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने से लेकर राशन वितरण तक कर रही है. पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए मंगलवार को बहराइच जिले में पुलिस को लोगों ने सम्मानित किया.

By

Published : Apr 22, 2020, 5:30 AM IST

bahraich police
बहराइच पुलिस

बहराइचः वैश्विक महामारी कोरोना भारत में अबतक 17 हजार से ज्यादा लोगों को अपने चपेट में ले चुका है. वहीं प्रधानमंत्री ने एहतियातन लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन और आला अधिकारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है.

इसी बीच मंगलवार को मिहींपुरवा स्थित छोटी बाजार में लोगों ने सीओ नानपारा अरुणचन्द्र, एसएचओ जयनारायण शुक्ला और चौकी प्रभारी अजय तिवारी के साथ कई पुलिस वालों को सम्मानित किया.

कुछ लोगों ने घरों से बाहर निकलकर ताली बजाते हुए पुलिस का जोशीला स्वागत किया. सीओ नानपारा का कारवां छोटी बाजार होता हुआ बड़ी बाजार, नयापुरवा व तमाम गलियों से होकर गुजरा.

इसी दौरान सीओ का कारवां रोककर उन्हें क़स्बा के वरिष्ठ समाज सेवियों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस बीच अधिकारियों और अन्य लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details