बहराइचःतेजवापुर कोतवाली देहात क्षेत्र में एलएलबी के छात्र का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. गनियापुर गांव के निवासी एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र का शव संदिग्ध परिस्थियों में गांव के बाहर एक बाग में पेड़ पर फंदे से लटका मिला. घटना से परिवारजन में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
संदिग्ध परिस्थितियों में LLB के छात्र की मौत, जांच जारी - बहराइच में छात्र की मौत
बहराइच के तेजवापुर कोतवाली देहात क्षेत्र में एलएलबी के छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला.
एलएलबी के छात्र का मिला शव
कोतवाली क्षेत्र के बेड़नापुर निवासी सत्यम त्रिपाठी संजीवनी कॉलेज में एलएलबी तृृतीय वर्ष का छात्र थे. मंगलवार को युवक के घर में आयोजित शांतिभोज कार्यकम के दौरान वो अचानक लापता हो गया. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटक रहा है. पुलिस चौकी बड़नापुर इंचार्ज विपिन मौर्य ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.