उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में शराब माफिया और पुलिस के बीच गठजोड़ ! - पुलिस की मिलीभत से अवैध शराब का कारोबार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अवैध शराब बेचने वाले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कच्ची शराब बेचने वाला शख्स कहता नजर आ रहा है कि वह हर महीने पुलिस वालों को पैसा देता है, इसलिए वह बेरोकटोक शराब बेच रहा है.

थाना खैरीघाट, बहराइच.
थाना खैरीघाट, बहराइच.

By

Published : Nov 5, 2020, 9:43 AM IST

बहराइच :जिले में अवैध शराब का गोरखधंधा खूब फल-फूल रहा है. पुलिस की मिलीभगत से गांवों में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. इसी कड़ी में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें शराब बनाकर बेचने वाला शख्स पुलिस को हर महीने पैसे देने की बात कह रहा है.

पुलिस की देखरेख में फल-फूल रहा अवैध शराब कारोबार

शराब को लेकर आज तक बहुत से किस्से सुने और पढ़े होंगे. लेकिन इस खबर की वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस और कच्ची शराब माफियाओं की सांठगांठ आसानी से समझी जा सकती है. एक तरफ आबकारी महकमा और पुलिसिया अमला गांव-गांव में कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई के दावे करता है. जबकि वायरल वीडियो के इस खुलासे ने सभी आधिकारिक के दावों को खोखला साबित कर दिया है.

पुलिस पर 3200 रुपया महीना लेने का आरोप

बहराइच के खैरी घाट थाना क्षेत्र के कोरियन पुरवा का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि खाकीवर्दी धारी शराब बेचवाने के लिए 3200 रुपया प्रति माह लेते हैं. वीडियो में शराब बेचने वाला कहता नजर आ रहा है कि चौकी से लेकर 100 नंबर वालों को वो पैसा देता है, इसिलए किसी में रोकने की हिम्मत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details