उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: गांव में घुसे दो तेंदुए, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - katarniaghat wildlife sanctuary

यूपी के बहराइच के ग्राम मजरा बख्शी पुरवा में जंगल से निकलकर दो तेंदुए गांव में घुस गए. गांव में तेंदुओं ने किसी पालतू जानवर या इंसान पर हमला नहीं किया. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम तेंदुओं को जंगल की ओर सुरक्षित निकालने के प्रयास में लगी रही.

गांव में घुसे दो तेंदुए.

By

Published : Nov 1, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 1:25 PM IST

बहराइच:कतर्नियाघाट संरक्षित वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के ग्राम मजरा बख्शी पुरवा में जंगल से निकलकर दो तेंदुए घुस गए. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांव में घुसे तेंदुओं को बाहर निकालने के लिए भारी भीड़ जुटी रही. सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके से तेंदुओं को जंगल की ओर सुरक्षित निकालने के प्रयास में लगी रही.

गांव में घुसे दो तेंदुए.


गांव में घुसा तेंदुआ

  • मोतीपुर रेंज के ग्राम सेमरहना के मजरा बख्शी पुरवा में लोगों की आंखें तेंदुए की दहाड़ के बीच खुली.
  • ग्रामीणों का कहना है कि दो तेंदुए गांव में चहल कदमी करते हुए दिखाई दिए.
  • गांव में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं.
  • तेंदुओं ने किसी पालतू जानवर या इंसान पर कोई हमला नहीं किया.

इसे भी पढ़ें:- पीलीभीत: शिकारियों के जाल में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

डिप्टी रेंजर शत्रुघ्न लाल का कहना है कि उन्हें सूचना मिली कि बख्शी पुरवा गांव में तेंदुए का जोड़ा मौजूद है. सूचना पर वह पुलिस और एसटीएफ के साथ मौके पर पहुंचे. तेंदुआ गांव में लाही के खेत के पास बैठा था चारों ओर से भीड़ घेरे थी. भीड़ को वहां से हटाया गया. इसके बाद तेंदुआ गांव में घुस गया. उन्होंने बताया कि वह तेंदुए की गतिविधियों से अचंभित हैं. तेंदुए ने किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया.

Last Updated : Nov 1, 2019, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details