उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: देखिए, कार के आगे कैसे शान से चल रहा तेंदुआ - Leopard in front of car

बहराइच में कतर्नियाघाट में कार के आगे अचानक तेंदुआ (Leopard in front of car) आ गया. तेंदुए की गुर्राहट सुनकर पहले लोग डर गए, इसके बाद रोमांचित हुए. तेंदुआ कार के आगे 15 मिनट तक चलता रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 11:06 PM IST

Updated : Dec 17, 2023, 6:23 AM IST

बहराइच: कतर्नियाघाट जंगल भ्रमणकर लौट रहे पर्यटकों की कार के आगे अचानक तेंदुआ आ गया. तेन्दुए की गुर्राहट सुन कार के अंदर बैठे लोग पहले सहमे, लेकिन बाद में रोमांचित हुए. तेंदुए के सड़क पर आने से आवागमन थम गया था. सड़क के दोनों तरफ राहगीर खड़े हो गए. लगभग 15 मिनट तक मिहींपुरवा-बिछिया मार्ग पर आवागमन ठप रहा.

कार के आगे तेन्दुए का चलते हुए वीडियो
यूपी के बहराइच जिले में स्थित कतर्नियाघाट सेंक्चुरी भ्रमण के लिए इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. हर किसी की इच्छा होती है, कि बाघ या तेन्दुए की एक झलक दिख जाए. कतर्नियाघाट भ्रमण पर आने वाले अधिकांश लोगों की यह इच्छा इस बार पूरी हो रही है. अधिकांश पर्यटक बाघ या तेन्दुए की झलक देख कर अपने आप सौभाग्यशाली समझ रहे हैं.

इसे भी पढ़े-सोनभद्र के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, लोगों में दहशत, वन विभाग सर्च ऑपरेशन में जुटा

आए दिन कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के किसी न किसी सड़क पर तेंदुआ लोगों को टहलता हुआ दिख रहा है. सड़कों पर टहलते तेन्दुए की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही है. शनिवार की देर शाम को सुजौली क्षेत्र के कुछ राहगीर बहराइच की ओर जा रहे थे, पीछे कुछ पर्यटक भी आ रहे थे, तभी बिछिया-मिहीपुरवा मार्ग पर एक तेंदुआ कार के आगे आकर चहलकदमी करते हुए सड़क पर सामने चलने लगा. तेन्दुए को कार के आगे सामने देखकर कार के अंदर बैठे लोगों की घिघ्घी बंध गई. हालांकि बाद में लोग रोमांचित हुए.

राहगीरों के मुताबिक लगभग 200 मीटर तक तेंदुआ कार के आगे-आगे चलता रहा. इसके चलते करीब 15 मिनट तक सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े रहे. कई राहगीरों ने तेंदुए की चहलकदमी करते हुए तस्वीर अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली. तेंदुआ के सुरक्षित जंगल में चले जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और सड़क पर आवागमन फिर से शुरू हुआ.

यह भी पढ़े-Watch Video: चलती कार पर तेंदुए ने किया हमला, फिल्मों की याद दिला देगा वीडियो

Last Updated : Dec 17, 2023, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details