बहराइच :कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में अलग-अलग स्थानों पर तेंदुए ने दो मासूमों को अपना निवाला बना लिया. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश के साथ ही भय का भी माहौल है. मासूमाें की मौत से परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर वनकर्मियों की टीम तेंदुए की टोह लेने में जुटी है.
गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से ग्रामीण पूरी तरह भयभीत हैं. डीएफओ ने भी वन विभाग की टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लेकर तेंदुए को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है. कतर्नियाघाट के मोतीपुर रेंज इलाके के रिक्खा पकड़िया दीवान निवासी बालकिशुन का नौ वर्षीय पुत्र रामतेज सोमवार शाम घर के बाहर खेल रहा था.
बहराइच में दो मासूमों को तेंदुए ने बनाया निवाला, परिवारजन में कोहराम जंगल से अचानक निकले तेंदुए ने खेल रहे बालक पर हमला कर दिया चीख पुखार सुनकर परिवारजन भाग कर बाहर आए. लोगों द्वारा जैसे हांका लगाने के प्रयास किया, उसी दौरान तेंदुआ बालक को जबड़े में दबोचकर जंगल की ओर भाग गया. ग्रामीणों ने रातभर जंगल में बालक की तलाश की लेकिन कुछ भी पता नही चला.
यह भी पढ़ें :अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर पथराव, देखें वीडियो
घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों व पुलिस को दी गई. मंगलवार को बालक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मोतीपुर रेंज के वनघुसरी में पाया गया. दूसरी घटना मोतीपुर इलाके के गायघाट इलाके में हुई जहां मैगलपुरवा निवासी जल्लन के चार वर्षीय भांजे आदित्य को तेंदुआ घर के बाहर से उठा ले गया.
जानकारी पर पहुंचे वन विभाग व पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ संयुक्त कांबिंग कर बालक की तलाश में घंटों आसपास के इलाके की खाक छानी. घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर बालक का सिर बरामद किया गया. मृतक मटेरा इलाके के झाला का रहने वाला था. पिता दीनानाथ के साथ अपने मामा के घर गया था.
डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि मृतक के परिवारजन को पांच-पांच लाख का मुआवजा दिलाया जाएगा. बताया कि मौके पर वनकर्मियों की टीम को तैनात किया गया है. तेंदुए को पकड़ने के लिए उसकी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही तेंदुआ पकड़ा जाएगा.