उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Leopard in Bahraich: बहराइच में सड़क किनारे बने ढाबे में घुसा तेंदुआ, देखें VIDEO - बहारइच की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के जिले बहराइच में तेंदुआ एक ढाबे के अंदर घुस गया. जिसके चलते मौके पर ही हड़कंप मच गया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

तेंदुआ
तेंदुआ

By

Published : Apr 2, 2023, 3:45 PM IST

बहराइच में ढाबे में घुसा तेंदुआ

बहराइच:उत्तर प्रदेश के जिले बहराइच में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. इसी कड़ी में एक बार फिर तेंदुआ सुजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ढाबे में दिखाई दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें तेंदुआ साफ तौर पर भागते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जानकारी के मुताबिक, बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेहल्लुम ढाबे में शनिवार रात करीब 9:30 बजे तेंदुआ घुस आया. जैसे ही मामले की जानकारी लोगों को लगी तो मौके पर ही हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं सभी यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. लेकिन कुत्तों की आवाज सुनकर तेंदुआ दोबारा से जंगलों की ओर भाग निकला. जिसका वीडियो ढाबे में लगे वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद ढाबे के मालिक चेहल्लुम ने मोतीपुर रेंज अधिकारी को मामले से अवगत कराया है.

गौरतलब है कि मिहींपुरवा कतर्नियाघाट प्रभाग के समीप गांव में खूंखार जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आबादी की तरफ रुख करने वाले जंगली जीव कहीं मानव आबादी को तो कहीं पालतू मवेशियों को अपना निशाना बना रहे है. बीते दिनों शुक्रवार को भी थाना क्षेत्र मुर्तिहा के ग्राम सेमरी बाजार निवासी युवक संतोष कुमार पर तेंदुए ने हमला कर दिया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. आन-फानन में इलाज के लिए घायल संतोष को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया था. जहां उसका उपचार जारी है. बता दें कि संतोष अपने साथी दीपू के साथ जरूरी काम से बाइक से मिहींपुरवा आ रहा था.

यह भी पढ़ें-बहराइच में घास चर रही गाय को बाघ ने बनाया निवाला, दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details