बहराइच: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बीट संख्या तीन बरखड़िया अंतर्गत जंगल गुलरिया ग्राम पंचायत के मजरा नई बस्ती संपतपुरवा में शनिवार तड़के तेंदुआ गांव में चहलकदमी करने लगा. ग्रामीणों ने एकत्र होकर उसे भगाना शुरू किया, जिसके बाद तेंदुआ पड़ोसी गांव धर्मपुर रेतिया में घुस गया. तेंदुए ने जयश्री के गेहूं के खेत में पनाह ली. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई और खेत के चारों तरफ जाल लगाया.
गांव में तेंदुआ घुसने से मचा हड़कंप, वन कर्मियों ने लगाया जाल - bahraich news in hindi
बहराइच जिल के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के गुलरिया ग्राम पंचायत के मजरा नई बस्ती संपतपुरवा में शनिवार तड़के तेंदुआ गांव में चहलकदमी करने लगा. ग्रामीणों के भगाने पर तेंदुआ खेत में घुस गया. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लगाया है.
leopard-enters- in village-in bahraich
मौके पर पहुंचे बीट इंचार्ज मोहरनाथ मिश्र ने पगचिह्न देख कर तेंदुए के होने की पुष्टि की और सूचना रेंज कार्यालय कतर्नियाघाट पर दी. इस बीच वन विभाग की टीम व एसटीपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए. वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुए ने गेंहू के खेत में पनाह ली है. तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने या जंगल की ओर भगाने के लिए प्लास्टिक जाल का इस्तेमाल किया जा रहा है.