बहराइच: जिले के मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरखापुर के पृथ्वी पुरवा मजरा में एक तेंदुआ गांव में घुस आया. तेंदुए ने हमला कर करीब 6 से अधिक ग्रामीणों को घायल कर दिया.
बहराइच: 6 से अधिक लोगों को घायल करने के बाद पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ - गांव में तेंदुआ घुस गया
बहराइच के एक गांव में दिन दहाड़े एक तेंदुआ घुस आया और 6 से अधिक लोगों पर हमला कर दिया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पिंजरे में कैद किया.
मामला बहराइच के मुर्तिहा कोतवाली का है. शनिवार शाम गांव हरखापुर में अचानक से तेंदुआ घुस आया और गांव वालों पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले में करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया.
किसी तरह घंटों मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम तेंदुए को पिंजरे में कैद करने में सफलता पाई. वहीं इस इलाके में आए दिन जंगली जानवरों का आतंक लगा रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं करता है, जब घटना घट जाती है तब केवल खानापूर्ति की जाती है.