बहराइच : बिछिया कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत फॉरेस्ट चौकी घोसियाना के पास मंगलवार को एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा दिखा. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ सोमवार शाम को एक बकरी को उठा ले गया था. इसके अलावा एक अन्य जगह पर तेंदुए ने कोतवाली नानपारा के गांव चंदनपुर के भिंगापुरवा में सुबह लगभग 7 बजे एक किसान पर भी हमला बोल दिया.
मंगलवार को घोड़ियाना गांव के निकट गांव के कुछ लोग बकरी चरा रहे थे. तभी उनकी नजर गांव के किनारे झाड़ियों में लगे एक पेड़ पर चहकदमी करते तेंदुए पर नजर पड़ी. तेंदुए को देखते ही लोग दहशत में आ गए. सभी लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. जब वहां जमा भीड़ ने हाका लगाना शुरू किया तब पेड़ से उतरकर जंगल मे भाग गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. ग्रामीणों का कहना है कि कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के जमुनिहा गांव में पिछले कई दिनों से तेंदुआ आ रहा है. वह अब तक कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही तेंदुआ गांव में घुसकर खेतों के चक्कर काटता है. सोमवार शाम विशुनटाड़ा गांव के किनारे तेंदुए ने बकरियों के झुंड पर हमला कर दिया और एक बकरी को दबोचकर जंगल की ओर भाग गया. वन विभाग की टीम ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर जांच कर रही है.