उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए ने युवक पर किया हमला, हालत गंभीर - चर्दा रूपईडीहा थाना क्षेत्र

यूपी के बहराइच में खेत में काम कर रहे युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसे देखकर तेंदुआ फरार हो गया.

तेंदुए ने युवक पर किया हमला.
तेंदुए ने युवक पर किया हमला.

By

Published : Feb 13, 2021, 11:44 AM IST

बहराइच: चर्दा रूपईडीहा थाना क्षेत्र के प्रहलाद गांव में खेत में काम कर रहे युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया. चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसे देखकर तेंदुआ फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वनाधिकारियों को दी. जहां पुलिस और वनकर्मियों की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुट गई है.

थाना क्षेत्र के प्रहलाद गांव निवासी 32 वर्षीय तिलक राम शुक्रवार को अपने खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान खेत में छिपा तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. युवक के शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर तेंदुआ भाग गया. सूचना पर रुपईडीहा वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी अनूप बाजपेयी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तेंदुए की सूचना पर पटना, गुलमा, थनाई ,अधीन, बस्ती गांव समेत अन्य गांवो के ग्रामीणों ने खेत की घेरा बंदी कर ली.

घटना की सूचना पाकर कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

इसे भी पढे़ं-लोक सभा में वित्त मंत्री का जवाब- नीतियों पर आधारित है बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details