बहराइच : जनपद के मिहींपुरवा क्षेत्र के गांव सेमईगौढ़ी में बालिका के ऊपर तेंदुए ने हमला कर दिया. घायल बालिका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजेश कुमार सिंह अपनी ससुराल सोमईगौढ़ी में पिछले कुछ दिनों से रह रहे हैं. आज देर शाम उनकी पुत्री प्रीति सिंह (9) घर के बगल में खेत मे शौच करने गई थी. इस दौरान झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक बालिका पर हमला कर दिया. तेंदुए ने बच्ची को दबोच लिया. वह चीखने लगी. उसकी चीख सुनकर परिजन दौड़े और शोर करने लगे. परिजनों का शोर सुनकर ग्रामीण भी मदद के लिए दौड़ पड़े.
गांव वालों को अपनी ओर आता देखकर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग गया. आनन-फानन में घर वाले बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर गए. वहां बच्ची का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी है. क्षेत्रीय वन अधिकारी एसके तिवारी ने अस्पताल जाकर बच्ची का हालचाल लिया. इलाज के लिए तात्कालिक सहायता के रूप में दस हजार रुपये नगद दिए गए. लोगों से अपील की गई है कि वे अकेले जंगल या खेत की ओर न जाएं. बच्चों और महिलाओं को कहीं भी अकेले न भेजें. खूंखार तेंदुए को तलाशने में वन विभाग की टीम जुट गई है. ग्रामीण भी सतर्क हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंःपेड़ से बांधकर दो नेपाली लड़कियों से गैंगरेप करने के मामले में तीन को आजीवन कारावास, एक को सात साल की कैद
ये भी पढे़ंः वाराणसी में शुरू हुआ टेंपल कन्वेंशन, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया उद्घाटन