उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधेड़ को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया युवक, जानें कैसे बची दोनों की जान - बहराइच कतर्नियाघाट

कतर्नियाघाट जंगल से निकले तेंदुए ने बहराइच के कबरियनपुरवा के रहने वाले दो लोगों पर हमला कर दिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वनकर्मियों को तैनात किया गया है.

तेंदुए ने हमला कर किया दो लोगों को घायल
तेंदुए ने हमला कर किया दो लोगों को घायल

By

Published : Nov 25, 2021, 9:27 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 9:38 PM IST

बहराइच: कतर्नियाघाट जंगल से निकले तेंदुए ने गुरुवार को कबरियनपुरवा के रहने वाले दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तेंदुए को भगाने का प्रयास किया.

इसके बाद तेंदुआ जंगल में वापस भाग गया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मामला कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज में स्थित दलजीत पुरवा के पास कबरियनपुरवा गांव का है.

तेंदुए के हमले में घायल अधेड़

डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि तेंदुए के हमले में कबरियनपुरवा निवासी 50 वर्षीय मुहम्मद उमर व 40 वर्षीय सद्दीक घायल हो गए है. मुहम्मद उमर व सद्दीक घर के बाहर अलाव सेंक रहे थे.

इसी बीच अचानक जंगल से निकले तेंदुए ने उमर पर हमला कर दिया. इसके बाद बचाने के प्रयास में सद्दीक तेंदुए से भिड़ गया और ग्रामीणों को आवाज देने लगा.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम की सलाह, सपा मुखिया को अपना नाम बदलकर अखिलेश अली जिन्ना कर लेना चाहिए..

चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने लाठी-डंडों से तेंदुए को भगाने का प्रयास किया. बड़ी मुश्किल से तेंदुआ जंगल में वापस भागा. घायलों के परिजनों ने घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को मिहींपुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया.

डीएफओ ने बताया कि घायलों को वन विभाग के नियमानुयार मुआवजा दिलवाया जाएगा. तेंदुए के हमले से ग्रामीण दहशत में हैं. इसे देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए मौके पर वनकर्मियों को तैनात किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 25, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details