बहराइच: बिछिया कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के अंतर्गत गड़रियनपुरवा निवासी एक महिला पर तेंदुए ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले के दौरान महिला सुबह के वक्त घर के आंगन में सो रही थी. तभी जंगल से निकले तेंदुए ने घर में घुसकर महिला पर हमला कर घायल कर दिया. फिलहाल सीएचसी में महिला का इलाज चल रहा है.
दरअसल, घटना कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के अंतर्गत गड़रियनपुरवा गांव की है. यहां की निवासी 40 वर्षीय उशा देवी पत्नी राम बहादुर पाल सुबह करीब 4 बजे घर के आंगन में सो रही थी. इसी बीच जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन जागे और ग्रामीणों को इकट्ठा कर हांका लगाया. जिसके बाद तेंदुआ भाग निकला. लेकिन तेंदुए के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के हाथ और पैर में गंभीर चोंट आई है.