बहराइच:जनपद केमिहींपुरवा कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग (Mihimpurwa Katarniaghat Wildlife Division) में खेत में धान की कटाई कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के इस हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किसान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. तेंदुए के हमले की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया.
बहराइच में धान काट रहे किसान पर तेंदुए का हमला, हालत गंभीर - Leopard attack on farmer in Bahraich
बहराइच में धान की कटाई कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस हमले की वजह से किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जानकारी के अनुसार मिहींपुरवा कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के वन रेंज ककरहा के पैरुआ गांव में गुरुवार को धान की कटाई कर रहे किसान रामेश्वर (45) पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के इस हमले में किसान का हाथ तेंदुए के मुंह में आ गया. तेंदुए के इस हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. किसान की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े. लोगों का शोर सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल किसान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया.
वन दरोगा आलोक मणि तिवारी ने बताया कि किसान पर तेंदुए ने हमला किया है. तेंदुए के हमले की घटना की जानकारी डीएफओ को दी गई है. डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि घायल को आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराई जा रही है. वन कर्मियों की टीम को तेंदुए के मूवमेंट की निगरानी के लिए लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- हादसे के बाद वृंदावन के होटल में नहीं मिले अग्निशमन उपकरण, सीज