उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: तेंदुए के हमले से किशोरी घायल, वन विभाग की टीम ने किया कैद

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक तेंदुए के हमले से एक किशोरी घायल हो गई. हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ लिया है.

पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ

By

Published : Jun 4, 2020, 10:22 AM IST

बहराइच: जिले के सुजौली इलाके में जंगल से निकले तेंदुए ने जमकर आतंक मचाया. तेंदुए के हमले से एक किशोरी घायल हो गई है. घायल किशोरी को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से निकला तेंदुआ अयोध्या पुरवा गांव में घुस गया और घर के सामने खेत में काम कर रही एक किशोरी पर हमला कर दिया. किशोरी की चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों को देख तेंदुआ एक घर में जा घुसा. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पिजरे में कैद किया. तेंदुए की दहाड़ और आतंक की वजह से गांव में कई घण्टों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ

वन अधिकारी दबीर हसन ने बताया कि घायल किशोरी के परिजनों को 10000 रुपये, सहायता के तौर पर दी गई है. किशोरी का मेडिकल कराया गया है, उसकी रिपोर्ट आ जाने के बाद शासन की ओर से दी जाने वाली अन्य सहायता भी उसको दी जाएगी. वहीं तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details