उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिवक्ता को गोली मारने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर वकीलों ने किया प्रदर्शन - Lawyers protest over arrest of accused

बहराइच में अधिवक्ता को गोली मारने वाले आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर वकीलों ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा ने दो दिन में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

वकीलों का प्रदर्शन
वकीलों का प्रदर्शन

By

Published : Nov 23, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 6:08 PM IST

बहराइच:शहर के बक्सीपुरा मोहल्ले में रहने वाले एक अधिवक्ता की एक सप्ताह पूर्व रात में अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी थी. जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा है. पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसको लेकर बुधवार को जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही दो दिन में गिरफ्तारी न होने पर बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी है.

शहर के दरगाह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला बक्शीपुरा निवासी अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा को 16 नवंबर को गोली मारी गई थी. रात में दो बजे अधिवक्ता के सीने को छूते हुए गोली निकल गई थी. पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन, एक सप्ताह बीत गया है अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसको लेकर जिला बार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा और महामंत्री पुष्पांजलि नाथ मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने दीवानी कचहरी से मार्च निकाला. सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

एसोसिएशन अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्र ने कहा कि दो दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. महामंत्री पुष्पांजलि मिश्र ने कहा कि वकीलों को सुरक्षा प्रदान किया जाए, आए दिन हमपर हमले किए जा रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस अंजान बनने की कोशिश के साथ लापारवाही रवैया अपना रही है. इसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय को ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष बहराइच गया प्रसाद मिश्र, महामंत्री पुष्पांजलि मिश्र,पूर्व अध्यक्ष राम नारायण मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष धनहश चौरसिया, आलोक कुमार शुक्ला, प्रशांत कुमार, संतोष कुमार, पंकज कुमार, पारस नाथ त्रिपाठी समेत अन्य शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: बहराइच में चोरों ने अधिवक्ता को दिनदहाड़े मारी गोली, हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर

Last Updated : Nov 23, 2022, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details