बहराइच:शहर के बक्सीपुरा मोहल्ले में रहने वाले एक अधिवक्ता की एक सप्ताह पूर्व रात में अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी थी. जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा है. पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसको लेकर बुधवार को जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही दो दिन में गिरफ्तारी न होने पर बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी है.
शहर के दरगाह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला बक्शीपुरा निवासी अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा को 16 नवंबर को गोली मारी गई थी. रात में दो बजे अधिवक्ता के सीने को छूते हुए गोली निकल गई थी. पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन, एक सप्ताह बीत गया है अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसको लेकर जिला बार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा और महामंत्री पुष्पांजलि नाथ मिश्रा की अगुवाई में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने दीवानी कचहरी से मार्च निकाला. सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.