बहराइच : जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स की दवा कराने के नाम पर कुछ लोगों ने धोखे से पहले उसकी जमीन का बैनामा करा लिया. फिर दवा के नाम पर उसके हाथ में जहर की शीशी थमाते हुए कहा कि रात को सोने के वक्त इसको पी लेना.
क्या है मामला :पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखदहिर का है. यहां के रहने वाले ननकू नाम के शख्स की तबीयत अक्सर खराब रहती थी. जिसका फायदा उठाकर कुछ लोग उसे बहला फुसलाकर इलाज कराने के नाम पर शहर लेकर आए. यहां धोखे से उसकी जमीन का बैनामा करा लिया. जब लौटे तो पीड़ित को जहर की शीशी देते हुए कहा कि ये दवा है. रात को खाना खाने के बाद पी लेना. जब वह गांव पहुंचा तो उसके हाथ में जहर की शीशी देख कर परिवारवालों के होश उड़ गए. इसके बाद पूरा मामला सामने आया.
पहले पुलिस फिर डीएम के पास पहुंचे घरवाले :इस घटना के बाद परिवारवाले पुलिस के पास पहुंचे. वाकया बताते हुए आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. शुक्रवार को पीड़ित के परिवारवाले जहर की शीशी लेकर बहराइच कलेक्ट्रेट पहुंच गए. यहां उन्होंने जिलाधिकारी मोनिका रानी को घटना की जानकारी देते हुए न्याय की मांग की.