उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई. दरअसल मजदूरी करते समय लोहे की सरिया से बिजली के तार छूने से उसे करंट लग गया था. वहीं मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

etv bharat
करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत.

By

Published : Feb 19, 2020, 1:53 PM IST

बहराइच:जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लोहे की सरिया बिजली के तार से छूने के चलते उसमें करंट उतर गया, जिससे मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया था. मजदूर को इलाज के लिए सीएससी लाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

करंट लगने से मजदूर की मौत.

इलाज के दौरान मजदूर की मौत
थाना हुजूरपुर क्षेत्र के चौहान पुरवा गांव में सेफ्टी टैंक बनाने का काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सरिया से सेफ्टी टैंक की गहराई नापने के दौरान ऊपर से गुजरी रही बिजली की लाइन में सरिया छूने से उसे करंट लग गया, जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

एक मजदूर गंभीर हालत में झुलसा हुआ यहां लाया गया था, जिसकी करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस उसे लेकर अस्पताल आई थी.
डॉ. आरपी सिंह, ईएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details