उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः श्रम मंत्री ने जाना स्वास्थ्य सेवाओं का हाल, लापरवाही पर जताई नराजगी - बहराइच खबर

सूबे के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहराइच के पुरुष और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. परिसर में व्याप्त गंदगी को देख नराजगी व्यक्त की. जाते-जाते सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दे गए.

भाजपा के संगठन सदस्यता अभियान के मौके पर स्वामी प्रसाद मौर्य.

By

Published : Jul 7, 2019, 9:30 AM IST

बहराइचःउत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री और बहराइच के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को जिला पुरुष और महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. प्रभारी मंत्री ने अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी जताई. साथ ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती के नाम पर हो रही अवैध वसूली की शिकायत को संज्ञान में लिया और जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए.

भाजपा के संगठन सदस्यता अभियान के मौके पर स्वामी प्रसाद मौर्य.
निरीक्षण के दौरान लिया सुविधाओं का जायजा
  • स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को भाजपा के संगठन सदस्यता अभियान में शामिल होने बहराइच पहुंचे.
  • इस दौरान उन्होंने जिला पुरुष और महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
  • निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी देखकर नराजगी व्यक्त की.
  • उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
  • मेडिकल कॉलेज में भर्ती के नाम पर अवैध वसूली पर जिलाधिकारी को मामले की जांच करने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details