बहराइच:जिले में लॉकडाउन के दौरान गरीब, असहाय और श्रमिकों को हर संभव मदद दिए जाने के मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में अमल शुरू हो चुका है. इन लोगों की सहायता करने और उन्हें राहत प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद में खाद्यान्न, भोजन पैकेट का वितरण शुरू हो चुका है. साथ ही श्रम विभाग में पंजीकृत और अपंजीकृत श्रमिकों को एक हजार रुपये के भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. यही नहीं उज्जवला योजना के लाभार्थियों को अप्रैल मई और जून में निशुल्क सिलेंडर की आपूर्ति के लिए भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
बता दें कि जिले में प्रमुख औद्योगिक इकाइयों और प्रतिष्ठानों के श्रमिकों को माह मार्च के वेतन का चार करोड़ 54 लाख से अधिक की धनराशि का भुगतान कर दिया गया है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जनपद के कुल 6 लाख 87 हजार 114 कार्ड धारकों के सापेक्ष अब तक 5 लाख 90 हजार 76 कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित किया गया है. जिनमें से 3 लाख 1919 निशुल्क श्रेणी के लाभार्थी हैं.
डीएम ने बताया कि गरीब, जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण केंद्र कलेक्ट्रेट के माध्यम से प्रतिदिन 200 परिवारों को पांच-पांच किलो आटा, चावल, नमक, दाल, मसाला, तेल, साबुन वितरित किया जा रहा है. साथ ही वन टांगिया व थारू बहुल 13 गांव में निशुल्क ढाई सौ पैकेट खाद्यान्न वितरित किए गए हैं. वहीं जिले में 8 आश्रय स्थलों में 388 आवासित हैं. जिनके लिए खानपान सफाई की व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित की जा रही है.