बहराइच: विशेश्वरगंज इलाके के सुजानडीह में एक अद्भुत बच्ची को जन्म लेने के बाद कौतूहल मच गया है. बच्ची के शरीर पर चमड़ी की अजीब परत और चेहरे की बनावट को देखकर लोग तरह- तरह की बातें कर रहे हैं. कोलोडियन बेबी को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
बहराइच: विशेश्वरगंज में पैदा हुई कोलोडियन बच्ची - Bahraich today news
उत्तर प्रदेश के बहराइच में जन्मी कोलोडियन बच्ची को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कोलोडियन बेबी को लोग बजरंगबली का औतार मानकर फूल माला के साथ पैसा भी चढ़ा रहे हैं.
बहराइच के विशेश्वरगंज में पैदा हुई कोलोडियन बच्ची
बहराइच के विशेश्वरगंज में पैदा हुई कोलोडियन बच्ची
लोग बच्ची को बजरंगबली का औतार मानकर फूल माला के साथ पैसा भी चढ़ा रहे हैं. हालांकि एक तरफ देश में कोरोना के खौफ को देखते हुए भीड़ से बचने की हिदायद दी जा रही है. वहीं इस बच्चे को देखने लिए पहुंच रही सैकड़ों की भीड़ प्रसासन को ठेंगा दिखा रही है.
बताया जाता है कि बच्ची की मौत के बाद भी अभी तक परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार नहीं किया है.