बहराइच : जिले के विकासखंड मिहींपुरवा में स्थित किसान बीज भंडार पर मंगलवार को किसान मेला आयोजित किया गया. इस दौरान जिला कृषि अधिकारी और किसान मेला के प्रभारी सतीश कुमार पाण्डेय मौजूद रहे. किसान मेले में किसान सम्मान निधि प्राप्त नहीं करने वाले किसानों के खातों को दुरुस्त किया गया.
मिहींपुरवा किसान बीज भंडार पर किसान मेला का आयोजन - मिहींपुरवा में किसान बीज भंडार पर किसान मेला आयोजित
बहराइच के मिहींपुरवा में किसान बीज भंडार पर किसान मेला आयोजित किया गया. इस दौरान जिला कृषि अधिकारी और किसान मेला के प्रभारी सतीश कुमार पाण्डेय मौजूद रहे. किसान मेले में किसान सम्मान निधि प्राप्त नहीं करने वाले किसानों के खातों को दुरुस्त किया गया.
किसानों के खातों को किया गया दुरुस्त
33 किसानों के खातों की त्रुटियां दूर की गईं
यह मेला 2 फरवरी से 3 फरवरी तक चलना है. किसान मेले में 76 किसानों ने सरकार से मिलने वाली किसान सम्मान निधि खाते में नहीं आने की शिकायत की थी. इनमें से 33 किसानों के खातों में मिली त्रुटि को दूर कर दिया गया. बचे हुए लोगों की समस्या के निराकरण को जिला स्तर और तहसील स्तर पर भेजा गया है. किसान मेले के दौरान कृषि बीज भंडार के समस्त कर्मचारी एवं आस-पास के तमाम ग्रामीण मौजूद रहे.