बहराइच: राम मंदिर निर्माण के लिए लोग बढ़-चढ़कर दान देने में अपना सहयोग दे रहे हैं. जिले में भी राम मंदिर निर्माण के लिए किन्नर समाज ने दान दिया है. भाजपा नगर मंत्री समेत राहगीर व स्थानीय लोग किन्नरों में श्रीराम के प्रति समर्पण भावना को देखकर आश्चर्यचकित रह गए.
राम मंदिर निर्माण के लिए किन्नर समाज ने दिया दान - किन्नर समाज ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया दान
यूपी के बहराइच में बुधवार को किन्नर समाज के लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि प्रदान की. किन्नर समाज ने यह राशि भाजपा नगर मंत्री रमेश जायसवाल को सौंपी.
![राम मंदिर निर्माण के लिए किन्नर समाज ने दिया दान किन्नर समाज ने दिया दान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10758281-438-10758281-1614169245170.jpg)
किन्नर समाज ने सौंपी धनराशि
मंदिर निर्माण के लिए नगर सह प्रमुख एकता भटनागर व भाजपा नगर मंत्री रमेश जायसवाल समर्पण निधि में राशि जमा करने की मुहिम में जुटे हुए हैं. शहर के छोटी बाजार में रमेश की दुकान पर अचानक लड्डन नाम की किन्नर अपनी पूरी टीम के साथ पहुंची तो आसपास के लोग सन्न रह गए.
किन्नरों के इस तरह दुकान पर आने के चलते काफी संख्या में लोग रमेश की दुकान पर इकट्ठा हो गए. लोगों के सवाल पर लड्डन किन्नर ने कहा कि प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए उनका समाज समर्पण निधि में दान करना चाहता है. लड्डन ने एकत्रित की गई राशि को नगर मंत्री रमेश को सौंपा और श्रीराम का गुणगान करते हुए वहां से चले गए.