उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैसरगंज से अपहृत नौ महीने का मासूम उत्तराखंड से बरामद, दो लाख रुपये में हुआ था मासूम का सौदा - मासूम उत्तराखंड से बरामद

3 महीने पहले कैसरगंज के हिंदूपुरवा गांव से नौ महीने के मासूम का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस टीम ने तीन महीने की कड़ी मशक्कत के बाद अपहृत बालक को उत्तराखंड से सकुशल बरामद कर लिया है. दो लाख रुपये में मासूम का सौदा हुआ था.

ETV BHARAT
कैसरगंज बहराइच

By

Published : Feb 2, 2022, 5:43 PM IST

बहराइच:-एक अक्टूबर 2021 को कैसरगंज के हिंदूपुरवा गांव से नौ माह के मासूम का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस टीम ने तीन माह की कड़ी मशक्कत के बाद अपहृत बालक को उत्तराखंड से सकुशल बरामद कर लिया है.

मामले में पुलिस दो महिलाओं समेत पांच लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. कैसरगंज के हिंदूपुरवा चौराहे के निकट एक अक्टूबर को बशीर अहमद की पत्नी रशीदा अपने नौ माह के बेटे फयाज के साथ घर पर सो रही थी. देर रात लगभग 12 बजे कुछ लोग आए और मां की गोद से बेटे का अपहरण कर फरार हो गए थे.

इस घटना से पुलिस की साख को भी बट्टा लगा था. 6 जनवरी को जिले का कार्यभार संभालने के बाद एसपी केशव कुमार चौधरी ने मासूम की बरामदगी को चुनौती मानते हुए एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया.

यह भी पढ़े:-20 लाख की फिरौती के लिए ममेरे भाई ने किया था बच्चे का अपहरण, 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार

सूत्रों कि मानें तो पूरे मामले में मासूम की मां भी पुलिस की रडार पर है. बच्चे का अपहरण करने के बाद उसे लखनऊ निवासी महिला के हाथ एक लाख रुपये में बेचा गया. इसके बाद उत्तराखंड निवासी एक अधिकारी के परिवार से दो लाख रुपये में मासूम का सौदा किया. पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद मासूम को तीन माह बाद सकुशल बरामद कर लिया है. घटना में शामिल अपहरणकर्ताओं के गिरेबां तक पुलिस के हाथ भी पहुंच चुके हैं. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details