बहराइच: जिले में गीत, गजल व कविता के साथ महिला रचनाकारों ने अनूठे अंदाज में रक्षाबंधन का पर्व मनाया. रक्षाबंधन पर्व की संध्या पर सोमवार को बहराइच में सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें भारत के विभिन्न प्रांतों से महिला रचनाकारों ने सम्मलित होकर कार्यक्रम को रोचक बनाया. कार्यक्रम का आयोजन रचना सक्सेना के संयोजन में किया गया.
बहराइच: राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच ने रक्षाबंधन पर कराया कवयित्री सम्मेलन - up news
बहराइच में राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच ने रक्षाबंधन के पर्व पर कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में देश और प्रदेश से आयीं महिला कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समा बांध दिया. कार्यक्रम का आयोजन रचना सक्सेना के संयोजन में किया गया.
बहराइच में राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच प्रयागराज के तत्वावधान में रक्षाबंधन पर्व की संध्या पर एक कवयित्री सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन रचना सक्सेना के संयोजन में किया गया, जो इस आयोजन के दौरान दिन से 3 बजे से शाम सात बजे तक पूरे भारत वर्ष की महिलाओं ने जुड़कर रक्षाबंधन से संबंधित गीत, गजल, लोकगीत एवं कजरी की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं.
कवयित्री सम्मेलन की अध्यक्षता ऋतन्धरा मिश्रा ने की संचालन प्रयागराज की चर्चित शायरा डॉ. नीलिमा मिश्रा एवं संयोजिका रचना सक्सेना ने संयुक्त रुप किया. कार्यक्रम का शुभारंभ रेनू मिश्रा द्वारा वाणी वंदना से किया गया. इस मौके पर कई ओजस्वी महिला कवित्रियों ने बेहतरीन प्रस्तुतियों से समां बांधा.