बहराइचः कोरोना को लेकर मार्च माह में बंद किया गया विशाल पर्यटन केंद्र कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार रविवार को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. देश-विदेश से आने वाले सैलानी अब कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के अंदर जाकर दुर्लभ वन्यजीवों सहित गंगेटिक डॉल्फिन का दीदार कर सकेंगे.
बहराइचः खुल गया कतर्नियाघाट पर्यटन केंद्र, दुर्लभ जीवों का करिए दीदार
विशाल पर्यटन केंद्र कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. करीब आठ महीने से बंद पड़े पर्यटन केंद्र को सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने रविवार को पर्यटन वैन को हरी झंडी दिखाई. बतादें कि इस केंद्र में तमाम प्रकार के दुर्लभ जीव-जंतु संरक्षित हैं.
हालांकि अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है, जिसको लेकर ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन भी सैलानियों को करना होगा. करीब 550 वर्ग किलोमीटर में फैले कतर्नियाघाट वन्य जीव क्षेत्र में तमाम तरह के जंगली जानवरों सहित दुर्लभ प्रजाति के पशु-पक्षी वास करते हैं. वहीं देश-विदेश से आए सैलानी इन पशु पक्षियों को देखकर प्रफुल्लित होते हैं.
इस जंगल मे टाइगर, तेंदुआ, बारासिंघा, हिरन, हांथी, गैंडा और मोर सहित तमाम तरह की दुर्लभ प्रजातियों संरक्षित हैं. कोरोना काल से बन्द ये पर्यटन क्षेत्र अब आम जन के लिए खोल दिया गया है. जिले के सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने पर्यटन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.