बहराइच: जिले में पखारपुर के गजाधरपुर गांव में गुरुवार को बाढ़ पीड़ित महिलाओं के लिए खण्डविकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने करवा चौथ पूजन सामग्री किट का वितरण किया. साथ ही सुहागिन जोड़ा और कलश सहित अन्य पूजन सामग्री भी महिलाओं को दी. बाढ़ पीड़ित 51 महिलाओं के लिए भाई बन करवा लेकर पहुंचे बीडीओ ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की. 10 किलोमीटर नाव और पैदल सफर कर जब बीडीओ ग्रामीणों के बीच पहुंचे. तो महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
बता दें कि, यूपी में भारी बारिश के चलते कई गांव जलमग्न हो चुके हैं. बाढ़ के चलते कई गांवों का संपर्क टूट चूका है. बाढ़ से ग्रसित महिलाओं का करवा चौथ का व्रत अधूरा न रह जाए, इसलिए ब्लॉक परखारपुर मंझारा तौकली के ग्राम विकास अधिकारी मोनिका सिंह औैर ग्राम प्रधान दिप नरायन यादव ने गांव चिन्हित किए. इसके बाद गरीब और बाढ़ से असहाय लोगों के बीच खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह घुटने भर पानी और नाव के सहारे 10 किलोमीटर अंदर बाढ़ से घिरे गांवो में पहुंचे. यहां उन्होंने बाढ़ और कटान पीड़ित 51 महिलाओं को करवा चौथ की पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री सुहाग जोड़ा,साड़ी, चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, मिठाई, चुड़वा, नए चावल, कलश, दीपक, फूल माला, फल और चलनी आदि सामान वितरण कर भाई का फर्ज निभाया.
इसे भी पढ़े-बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे DM का बेतुका बयान, कहा- Zomato सर्विस नहीं चला रही सरकार