बहराइचः जिले में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगा कर दान पुण्य किया. साथ ही पूजा अर्चना कर सनातन धर्म की परंपरा का निर्वाहन भी किया. कार्तिक पूर्णिमा का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. श्री सिद्ध मंदिर के महामंडलेश्वर रवि गिरी जी महाराज का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा में दिया गया दान ईश्वर की आंखों के सामने होता है और इसे सर्वोच्च दान माना जाता है.
मनाया गया कार्तिक पूर्णिमा का पर्व
जिले में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान सरयू नदी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. श्री सिद्ध मंदिर के महामंडलेश्वर रवि गिरी जी महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान जागृत अवस्था में होते हैं. वह अपने भक्तों के सत्कर्म पर विशेष निगरानी रखते हैं. साथ ही कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली भी मनाई जाती है. इस दौरान लोग अपने घरों में प्रकाश कर भगवान को प्रसन्न करते हैं.