बहराइच : जिले में गुरुवार को 'तांडव' वेब सीरीज के खिलाफ करणी सेना ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्माता, निर्देशकों और कलाकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
'तांडव' के खिलाफ करणी सेना ने किया प्रदर्शन - तांडव के खिलाफ करणी सेना ने किया प्रदर्शन
बहराइच जिले में 'तांडव' के खिलाफ करणी सेना ने प्रदर्शन किया. इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्माता, निर्देशकों और कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
करणी सेना के जिला अध्यक्ष विजय पाल सिंह ने कहा कि जिस तरह सोची समझी साजिश के तहत इस वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणियों का प्रयोग किया गया है, इससे समूचा हिंदू जगत आहत है. उन्होंने कहा कि इससे हिंदू समाज अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है. इस वेब सीरीज के सहारे हिंदूओं की भावनाओं को भड़काने का काम किया गया है. करणी सेना ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सत्यदेव सिंह, प्रदीप सिंह अक्षय, आकाश, मोनू, धीरू, मनीष आदि लोग मौजूद रहें.