बहराइच:जिले में कोरोना संक्रमण के चलते इस बार श्रावण मास में कांवड़ यात्रा नहीं हो सकेगी. बकरीद में भी सभी तरह की गाइडलाइंस की शर्तों का पालन करना होगा. धर्मगुरुओं के साथ बैठक में जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने यह निर्णय लिया. उक्त अवसर पर मौजूद धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों ने शासन के निर्देशों का अनुपालन करने का भरोसा दिलाया.
निर्देशों का किया जाएगा अनुपालन
श्रावण मास एवं आगामी बकरीद त्योहार को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक अत्यन्त सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई. बैठक में मौजूद धर्मगुरुओं व संभ्रान्तजनों ने बताया कि पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद में श्रावण मास व बकरीद का त्योहार भाई-चारे के साथ मनाया जाएगा. सभी धर्मगुरुओं व जिम्मेदार नागरिकों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया है कि आगामी त्योहारों के अवसर पर कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आमजन की सुरक्षा हेतु शासन प्रशासन द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा.
कांवड़ यात्रा स्थगित
बैठक के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत श्रावण मास में कांवड़-यात्रा स्थगित रखने के निर्णय का सभी लोग अनुपालन करें. त्योहारों के अवसर पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत किसी भी स्थान पर भीड़-भाड़ एकत्र न होने पाए. साथ ही शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी धर्मगुरू व संभ्रान्तजन जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें. लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाय कि बिना मास्क एवं फेस कवर के अर्थात मास्क, गमछा आदि के बिना बाहर न निकलें.