उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल भरते समय घाघरा बैराज में बह गया कांवड़िया, तलाश जारी - Bahraich latest news

बहराइच में सावन महीने के आखिरी सोमवार को एक शिवभक्त घाघरा नदी के बैराज में तेज बहाव के कारण बह गया. इस हादसे के बाद युवक की तलाश जारी है.

etv bharat
बहराइच में घाघरा नदी के बैराज में एक कांवड़िया बह गया

By

Published : Aug 8, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 10:44 PM IST

बहराइच:महादेव का सबसे प्रिय सावन के महीने का आखिरी सोमवार आज है. जिसकी वजह से बहराइच के शिवमंदिरों में शिवभक्‍तों में भारी उत्‍साह के बीच हर-हर महादेव के जयकरे लग रहे थे. लेकिन इसी दौरान बिछिया थाना में घाघरा नदी के बैराज में एक कांवड़िए का पैर फिसलने से बह गया.

नदी में कांवडिए का तलाश जारी.

बिछिया थाना सुजौली क्षेत्र के ग्रामसभा के सुजौली टपरा बाजार से लगभग तीन सौ कावड़ियों का जत्था सोमवार को चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर जल भरने के लिए पहुंचा था. इस दौरान सुजौली टपरा निवासी सूरज साहनी (18) पैर फिसलने से नदी में गिरकर डूबने लगा. इस दौरान उसका दोस्त बचाने के लिए नदी में कूद गया. लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते उसका दोस्त सूरज नदी के तेज बहाव में डूब कर बह गया.

घाघरा नदी के किनारे मौजूद लोग और पुलिस.

यह भी पढ़ें-कौशाम्बी: ईटीवी भारत की खबर का असर, नाबालिग से रेप की खबर दिखाए जाने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सूचना पर पुलिस एसआई शैलेंद्र यादव दल बल के साथ वहां पहुंच गए. इसके बाद पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल कर स्थानीय लोगों की सहायता से डूबे कांवड़िए की तलाश में जुट गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 8, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details