बहराइच:महादेव का सबसे प्रिय सावन के महीने का आखिरी सोमवार आज है. जिसकी वजह से बहराइच के शिवमंदिरों में शिवभक्तों में भारी उत्साह के बीच हर-हर महादेव के जयकरे लग रहे थे. लेकिन इसी दौरान बिछिया थाना में घाघरा नदी के बैराज में एक कांवड़िए का पैर फिसलने से बह गया.
बिछिया थाना सुजौली क्षेत्र के ग्रामसभा के सुजौली टपरा बाजार से लगभग तीन सौ कावड़ियों का जत्था सोमवार को चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर जल भरने के लिए पहुंचा था. इस दौरान सुजौली टपरा निवासी सूरज साहनी (18) पैर फिसलने से नदी में गिरकर डूबने लगा. इस दौरान उसका दोस्त बचाने के लिए नदी में कूद गया. लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते उसका दोस्त सूरज नदी के तेज बहाव में डूब कर बह गया.