उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंगना को भाजपा का गुणगान करने के लिए ही मिला अवार्डः इरफान खान - उत्तर प्रदेश की खबर

बहराइच में पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इरफान खान ने कहा कि एक्ट्रेस कंगना रनौत को भाजपा का गुणगान करने के लिए ही अवार्ड मिला है. पद्मश्री पहले ही मिल गया है और अब भारत रत्न पाने के लिए वह आगे ऐसे और भी बेतुके बयान देती रहेंगी.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इरफान खान
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इरफान खान

By

Published : Nov 13, 2021, 5:37 PM IST

बहराइच : आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगीं हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में कूद पड़ी है.

उसी कड़ी में पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इरफान खान शविवार को बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने नगरपालिका पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन किया. उन्होंने चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दौरान कहा कि कंगना रनौत को जो अवार्ड मिला है, वह पिछले एक साल में भाजपा के गुणगान करने के लिए ही मिला है.

पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इरफान खान

पद्मश्री पहले ही मिल गया है. अब भारत रत्न पाने के लिए वह आगे ऐसे और भी बेतुके बयान देती रहेंगी. वहीं, कासगंज पुलिस अभिरक्षा में अल्ताफ की मौत के मामले में पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में लाॅ-एंड-ऑर्डर डिस्मेंटल है.

इसे भी पढ़ेःपीस पार्टी की सम्पूर्ण स्वराज यात्रा पहुंची बरेली, 300 सीटों पर चुनाव लड़ने की कही बात

शासन की ओर से जो पुलिस को प्रलोभन दिया जाता है, वह कहीं ना कहीं घातक साबित हो रहा है. अभी तक सभी राष्ट्रीय दल व उनके नेता लखीमपुर या हाथरस की घटना में मौके पर जरूर पहुंचे लेकिन वह कब अल्ताफ के घर पहुंचेंगे. पूरा मुस्लिम समाज इंतजार कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कहा कि वह आशा करते हैं कि जल्द ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके घर पहुंचेंगे. बताया की पीस पार्टी 250 उम्मीदवारों को चुनाव में उतारेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details