बहराइच: जिले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने पॉक्सो मामले में 11 तारीखों में सुनवाई के बाद फैसला दिया. कोर्ट ने आरोपी को 20 साल के कारावास और 20 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है. पॉक्सो मामले की सुनवाई कर रही जिले की फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के न्यायाधीश ने एक ऐतिहासिक फैसला सुना कर न्यायिक इतिहास में नया अध्याय लिख दिया है. मामला थाना कैसरगंज के गांव का है, जहां 7 वर्षीया बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. यह घटना 10 अक्टूबर 2019 में हुई थी.
जानिए क्या है पूरा मामला
थाना कैसरगंज क्षेत्र के एक गांव में एक सात वर्षीया बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने 5 दिनों में आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया था. उसके बाद बचाव पक्ष की ओर से 18 वर्ष से कम बताते हुए मुकदमे की सुनवाई बाल न्यायालय में कराने की प्रार्थना की गई थी. मामले की जांच कराई गई. निर्भया केस के बाद आरोपी के अपराध की गंभीरता और उम्र को लेकर बदले कानून का लाभ अभियोजन पक्ष को मिला और आरोपी की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट पॉक्सो प्रथम में ही हुई.