बहराइच:जनपद न्यायाधीश चन्द्रभान ने अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, सीजेएम नवनीत कुमार भारती, सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव के साथ जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. साथ ही जिला कारागार में प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई का भी जायजा लिया.
जनपद न्यायाधीश ने किया जिला कारागार का निरीक्षण - प्रभारी जेलर अखिलेश कुमार
यूपी के बहराइच में जनपद न्यायाधीश चन्द्रभान ने अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.
जनपद न्यायाधीश ने किया जिला कारागार का निरीक्षण.
निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों ने महिला एवं बाल बैरक, बैरक संख्या 10 ए, बीवसी, कारागार अस्पताल सहित अन्य बैरकों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई. इस अवसर पर जेल अधीक्षक ए.एन.त्रिपाठी, प्रभारी जेलर अखिलेश कुमार, कारागार के चिकित्सक आभास अंकुर श्रीवास्तव व अन्य संबंधित मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं-हाईकोर्ट ने जिला जज से किया जवाब तलब