उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले निकाली गई जन जागरण यात्रा - दौलतपुर बाजार में जन जागरण यात्रा

विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले शनिवार को बहराइच जिले के दौलतपुर बाजार में जन जागरण यात्रा निकाली गई. इस दौरान श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में राम भक्तों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित किया गया.

श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान
श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान

By

Published : Jan 23, 2021, 6:42 PM IST

बहराइचः श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर जन जागरण यात्राएं निकाली जा रही हैं. विकास खंड बलहा के दौलतपुर बाजार में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले एक जन जागरण यात्रा निकाली गई, जिसमें विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अन्य हिंदू संगठनों के लोग उपस्थित रहे.

जन जागरण यात्रा के आयोजक और श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के सह अभियान प्रमुख अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़कर सामर्थ्य अनुसार सभी लोग सहयोग करें, जिससे भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो सके. हम सब सौभाग्यशाली हैं जो हमें मंदिर निर्माण में अपना योगदान का अवसर प्राप्त हो रहा है.

कार्यक्रम के दौरान खंड कार्यवाह अशोक कुमार, निधि प्रमुख अमित कुमार, रोहित, उमाशंकर, प्रमोद, अभिषेक, देवकुमार, हर्षित, शोभाराम, जयप्रकाश, मनोज गौतम, अजीत, सत्येंद्र चौधरी, तिलकराम, ओम प्रकाश, श्रीमती शांति रावत, हरिराम, गोमती प्रसाद पांडे समेत सैकड़ों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे. जन जागरण यात्रा के दौरान दौलतपुर बाजार राममय हो गया. जय श्रीराम के नारों की गूंज सुनाई दी. सभी ने श्री राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details