बहराइच:विधानसभा बलहा क्षेत्र में जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसानों के हित में किसान घेरा चौपाल लगाकर किसानों की समस्याएं सुनी. मुख्य अतिथी शिवाजी गोरखपुर एवं मंडल संगठन मंत्री सुभाष मौर्य, जिला प्रभारी शैलेश कुमार मौर्य व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा बलहा व जनपद के तमाम जेएपी पदाधिकारियों ने शिरकत की.
नए कृषि कानून के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने लगाया किसान चौपाल
यूपी के बहराइच में जन अधिकार पार्टी ने नए कृषि कानून के विरोध में किसान घेरा चौपाल लगाया. इस दौरान किसानों की समस्याएं भी सुनी गई और उनके निवारण के उपाय भी बताए गए.
किसान घेरा चौपाल का आयोजन
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान घेरा चौपाल का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों पर जो काला कानून लाद रही है. उसका हम विरोध करते हैं. किसानों पर जो काला कानून लगाया जा रहा है. जन अधिकार पार्टी उसका विरोध करती है. उन्होंने बताया कि किसानों से उनका हक छीना जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं-योगी जी, किसी के मन और दिल पर हमला मत करिए : पप्पू यादव