बहराइच:जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को बहराइच पहुंचे. इस दौरान जल शक्ति मंत्री ने सीधे बौंडी स्थित सिंचाई विभाग की ओर से तीन करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही स्पर की सुरक्षा दीवार परियोजना का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को कमियों में सुधार और सभी परियोजनाओं को 15 जून तक पूरा करने के निर्देश जारी किये.
वहीं, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि सीएम योगी का सपना है कि बाढ़ से सभी जिलों की समीक्षा हो जाए ताकि बाढ़ के समय लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द बचा हुआ कार्य 15 जून तक पूरा करने के निर्देश जारी किए है. ग्रामीणों का कहना है कि बहराइच-सीतापुर जिले की सीमा पर घाघरा नदी में धारा से सिल्ट हटाने की परियोजना गत वर्ष पूरी की गई थी. इस तरह की और परियोजना स्वीकृत करने की जरूरत है. मंत्री ने ऐसी परियोजनाओं को स्वीकृत करने का आश्वासन भी दिया.