बहराइच: जिला जेल में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेल की आवासीय कॉलोनी के घर में सिपाही बृजेश का शव पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल अभी तक सिपाही की मौत की वजह साफ नहीं हो पायी है.
सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जिला जेल अधीक्षक त्रिपाठी ने बताया कि मृतक सिपाही बृजेश जेल की कॉलोनी में रहता था. सोमवार शाम सिपाही बृजेश की जेल में ड्यूटी थी. वह ड्यूटी पर नहीं आया इस संबंध में उसे फोन किया गया, लेकिन उसका फोन नहीं उठा जेल के कर्मियों को उसे बुलाने के लिए उनके घर भेजा गया. तब पता चला कि उनका शव कमरे में पड़ा है.
जेल में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
बहराइच जिला जेल में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मृतक सिपाही फैजाबाद जनपद का निवासी है. उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.