बहराइच :जनपद के लेज़र रिसार्ट में आयोजित एक दिवसीय इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन में 1750.96 करोड़ के 69 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है. इससे जनपद में 9386 रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
सम्मेलन के शुभारंभ पर आयुक्त एम पी अग्रवाल ने कहा कि मण्डल में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए उद्यमियों, व्यापारियों, निर्यातकों की समस्याओं का तत्परता के साथ निराकरण भी कराया जाएगा. उद्यमी निर्भीक होकर निवेश करें. प्रदेश कोे औद्योगिक हब बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से निरन्तर प्रयास जारी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सम्मेलन से जनपद को काफी लाभ होगा. इससे जिले में रोजगार के कई अवसर बढ़ेंगे.
इससे पूर्व सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, महसी के सुरश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर व नानपारा के राम निवास वर्मा, महा मण्डलेश्वर रवि गिरी जी महाराज, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अधिकारियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों कुलभूषण अरोड़ा, गौरी शंकर भानीरामका व अन्य उद्यमियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. अंत में डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि सम्मेलन में एग्रो फ्रूड्स, ब्रेवरीज समेत कई क्षेत्रों के उद्यमों से निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इन प्रस्तावों से जिले के विकास को नई ऊंचाई मिलेगी.
इस दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उद्यमी, शीतल अग्रवाल, बृजमोहन मातनहेलिया, नवनीत अग्रवाल, मनीष मल्होत्रा, मुश्ताक अहमद, अशोक मातनहेलिया, पीयूष मातनहेलिया, विनोद टेकड़ीवाल, रितेश गुप्ता, संजय टंडन, बिपिन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, विजय केडिया, विजय छापड़िया, पवन अग्रवाल, पंकज जैन, बृजेश अग्रवाल, गौतम मल्होत्रा, आशीष केडिया आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले, मौजूदगी से नहीं इकबाल से चलतीं हैं सरकारें