उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच के मदरसे में गांधी जयंती पर फहराया उल्टा तिरंगा, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल - गांधी जयंती पर फहराया उल्टा तिरंगा

बहराइच में एक मदरसे में उल्टा तिरंगा फहराया गया. जिसकी फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

मदरसे में उल्टा तिरंगा फहराया
मदरसे में उल्टा तिरंगा फहराया

By

Published : Oct 2, 2022, 11:01 PM IST

बहराइच: फखरपुर इलाके के मदन कोठी स्थित मदरसे में गांधी जयंती के अवसर पर ही उल्टा तिरंगा फहराया गया. इसका फोटो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मदनकोठी चौराहे पर स्थित दारूल उलूम मसऊदिया गुलशनेनूरी मदरसे में शिक्षकों ने गांधी जयंती पर उल्टा तिरंगा फहरा दिया. कई घंटे तक तिरंगा ऐसे ही लहराता रहा. फोटो इंटरनेट मिडिया पर वायरल के बाद लोग मदरसा पहुंचकर तिरंगे की फोटो खींचने लगे. उसके बाद मदरसा के लोगों को अपनी गैरजिम्मेदाराना हरकत का आभास हुआ.

मदरसे में गांधी जयंती पर फहराया उल्टा तिरंगा
मौलाना फिरोज आलम एवं मसूद आलम ने बताया कि तिरंगा गलती से उल्टा लग गया था, उसे सही करा दिया गया है. हाईवे किनारे स्थित मदरसे पर उल्टा तिरंगा देख किसी ने इसकी फोटो व वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी.
मदरसे में गांधी जयंती पर फहराया उल्टा तिरंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details