बहराइच: आजादी के 7 5 वर्ष बाद आज पहली बार बहराइच जनपद वासियों को रेलवे विभाग की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है. बहराइच जिले के सांसद अक्षयबर लाल गौड़ के अथक प्रयास के बाद गोंडा से वाराणसी तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को आज से बहराइच से संचालित किया गया है. अब यह ट्रेन हर रोज बहराइच से चलकर अयोध्या होते हुए वाराणसी तक जाएगी.
सांसद के इस सराहनीय और अथक प्रयास की सभी जनपदवासी सराहना कर हैं. उम्मीद की जा रही है कि, भविष्य में भी बहुत ही जल्द पूर्वांचल और पश्चिम के लिए लोगों को बहराइच से रेल सेवा का लाभ मिल सकेगा. सांसद ने जिस तरह जनपद वासियों को लाभ देने के लिए रेल संचालन को लेकर सदन में कई बार इस मुद्दे को उठाया है. इसी क्रम में बहराइच से बनारस के लिए रेल सेवा शुरू कर दी गई है. पूरी ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस पल के साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में स्टेशन पर लोग जमा हुये. इसके बाद सांसद और विधायकों ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को यहां से रवाना किया.
सांसद अक्षयवर लाल गौंड ने अपने संबोधन में कहा कि बहराइच, नानपारा और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों और जनप्रतिनिधियों की काफी समय से मांग थी कि, बहराइच-गोंडा खंड पर आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण कार्य के पश्चात बहराइच स्टेशन से लंबी दूरी के लिये गाड़ियां चलाई जाये. रेल मंत्रालय ने वाराणसी-गोण्डा-वाराणसी दैनिक एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार कर बहराइच स्टेशन तक संचलन की स्वीकृति प्रदान की गयी है. बहराइच स्टेशन से चलने वाली यह पहली लंबी दूरी की गाड़ी है. इसके संचलन के लिये भारत-नेपाल सीमावर्ती बहराइच स्टेशन ट्रेन को वाराणसी शहर से जोड़ा गया है.