उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारोगा लाइन हाजिर, जानिए क्या है मामला

बहराइच में कोतवाली नानपारा क्षेत्र के हल्का नंबर एक में किसान से मारपीट, अभद्रता और वसूली के आरोपी दाराेगा को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है.

दारोगा लाइन हाजिर.
दारोगा लाइन हाजिर.

By

Published : May 23, 2021, 3:20 PM IST

बहराइच: जिले में खबर का असर हुआ है. कोतवाली नानपारा क्षेत्र के हल्का नंबर एक में किसान से मारपीट, अभद्रता और वसूली के आरोपी दाराेगा को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

दारोगा लाइन हाजिर.

यह था पूरा मामला

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम जुमईपुरवा निवासी सतीश कुमार बीते 15 मई को ट्रैक्टर-ट्रॉली से खाद लेकर गांव जा रहे थे. ट्रॉली पर 6 किसान भी बैठे थे. सभी किसान मास्क भी लगाए थे. कोतवाली नानपारा में तैनात एसआई राधेश्याम यादव पर खाद ले जा रहे वाहन को रोकने का आरोप लगाया गया था. बिना मास्क लगाने की बात कहकर अभद्रता की गई थी. विरोध करने पर मारापीट करने और किसानों से वाहन छोड़ने के एवज में पांच हजार रुपये मांगने का भी आरोप लगा था. आरोप था कि पैसे देने से मना करने पर पीड़ित किसान को बेवजह पीटा गया. दारोगा का यह वीडियो किसानों ने बनाकर वायरल कर दिया था. एसपी सुजाता सिंह ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच के निर्देश दिए थे. इसी के तहत शनिवार को एसपी ने आरोपी दाराेगा राधेश्याम यादव को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा अगर किसी से अभद्रता की गई या किसी का भी उत्पीड़न किया गया तो वह पुलिस लाइन आने के लिए तैयार रहे.

इसे भी पढ़े:दारोगा पर मारपीट और वसूली करने का आरोप, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details