बहराइच :सोमवार देर शाम सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव बहराइच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें बहराइच की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था पर सीएमओ ने स्वास्थ विभाग के अधीनस्थ कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगा रहे थे. आफिस में आपात बैठक में सीएमओ ने जिले के विभिन्न सीएचसी एवं पीएचसी अधीक्षकों की जमकर क्लास लगाई.आज इसी क्रम पर निरिक्षण पर निकले सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव को कई खामियां नजर आईं इसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के उद्देश्य से सीएमओ ने सीएचसी व पीएचसी पर तैनात अधीक्षकों पर कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी नौकरी के लिए खा रहा दर-दर की ठोकरें
वेतन रोका और मांगा स्पष्टीकरण
सीएमओ ने पयागपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. मृत्युंजय पाठक को हटाकर डॉ. संदीप मिश्र को नियुक्त किया है जबकि हुजूरपुर ब्लाॅक की चिरैयाटांड सीएचसी पर डॉ. थानेदार की वापसी हुई. बैठक में उपस्थित सीएचसी व पीएचसी अधीक्षकों को सीएमओ ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्रों के दीवारों पर समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपना नाम, पदनाम व फोन नंबर अंकित करवाएं. अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 25 व संविदाकर्मियों को प्रत्येक माह की 30 अथवा 31 तारीख तक उपस्थिति का ब्यौरा उपलब्ध कराने व नियुक्ति स्थल पर निवास करने के निर्देश दिए. सीएमओ ने अनुपस्थित विशेश्वरगंज सीएचसी के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. उत्कर्ष मिश्र का एक दिन का वेतन रोकते हुए दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है.